
दिल्ली से नाइजेरियन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती कर सेना के जवान का भरोसा जीता था। इसके बाद विदेश से गिफ्ट भेजने के बहाने उससे 19.34 लाख रुपये ठग लिए गए। घटना को लेकर फोर्ट विलियम में हवलदार के पद पर कार्यरत खीम बहादुल मल्ला ने कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में शिकायतत दर्ज करायी। पुलिस ने मामले में एक नाइजेरियन को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम पॉल उजुचेकु इकवेंज (30) है। पुलिस ने उसे दिल्ली के तिलकनगर इलाके से पकड़ा है। अभियुक्त के पास एक टैब, दो मोबाइल, पासपोर्ट सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।