
जामुड़िया : डीए की राजनीति को लेकर राज्य की राजनीतिक पूरी तरह से गर्म हो गया है आये दिन अनशन, जुलूस धरना प्रदर्शन जारी है। अब इसकी आंच जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में भी पहुँच गई है। शुक्रवार को जामुड़िया के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं ने राज्य सरकार के 3 प्रतिशत डीए के विरोध में काली पट्टी एवं बैच लगाकर विरोध करते हुए देखा हालांकि किसी भी विद्यालय में विरोध के बाबजूद पठन पाठन में कोई समस्या नहीं देखी गई।