राज्य में पहली बार 200 व 50 रुपये के जाली नोट सहित दो गिरफ्तार

अभियुक्तों के पास से 1.70 लाख रुपये के जाली नोट जब्त
मालदह : राज्य में पहली बार 200 और 50 रुपये के जाली नोट के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। घटना इंग्ल‌‌िशबाजार थानांतर्गत झलझलिया इलाके की है। अभियुक्तों के नाम राजा सिंह पाल और कफिकुल शेख बताये गए हैं। अभियुक्तों के पास से 1.70 लाख रुपये के जाली नोट जब्त किए गए हैं। जब्त सभी नोट 200 व 50 रुपये के हैं। पुलिस के अनुसार राजा सिंह पाल मध्य प्रदेश के ग्वालियर और कफिकुल मालदह के वैष्णवगर का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार इंग्ल‌िशबाजार थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झलझल‌िया इलाके में कुछ तस्कर छोटे नोट की तस्करी करने वाले हैं। इसके बाद ही इलाके में पुलिस की ओर से नजरदारी चलायी जा रही थी। ऐसे में शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने राजा पाल सिंह और कफिकुल को संदिग्ध अवस्था में घूमते देख उन्हें रोका और तलाशी लेने पर उनके पास से 200 और 50 रुपये के जाली नोट बरामद किए। पुलिस की प्राथम‌िक जांच के अनुसार अभियुक्त जाली नोट की खेप को लेकर मध्यप्रदेश जाने वाले थे। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों का पता लगा रही है।

Visited 431 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

अमिताभ बच्चन ने पोते की पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ के ट्रेलर रिलीज पर दी बधाई

मुंबई : अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'द आर्चीज' के साथ अभिनय पारी की शुरूआत कर रहे अपने नाती अगस्त्य नंदा को फिल्म की रिलीज के अवसर आगे पढ़ें »

इस महिला को हर 3 महीने पर आता है हार्ट अटैक, डॉक्टर भी हुए हैरान

मुंबई: कोरोना के बाद से देश में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी आई है। एक आकंड़े के मुताबिक साल 2022 में 32,457 लोगों की आगे पढ़ें »

ऊपर