
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाना अंतर्गत काशीपुर निवासी खदीजा खातून को शुक्रवार की रात उसकी ससुराल वाले स्थानीय अस्पताल ले गए और उसे वहीं छोड़कर भाग निकले। खदीजा को जहर दिया गया था जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।इसकी खबर पाकर खदीजा के मायके वाले वहां पहुंचे। उन्हें पता चला कि मृतका के ससुराल वालों ने उसे पहले पीटा था और फिर उसे जहर पिला दिया था।