
मालदहः वैष्णवनगर थानांतर्गत भारत-बंगलादेश सीमांत के बाखराबाद स्थित सुकेदपुर-सबदलपुर बीओपी के बीच मवेशी तस्करों और बीएसएफ 24 बटालियन के जवानों के बीच मुठभेड़ के दौरान चली गोली से एक तस्कर की मौत हो गयी। बुधवार की सुबह उक्त इलाके से काफी संख्या में मवेशी भी जब्त किये गये। बताया जाता है कि बीएसएफ 24 बटालियन के जवानों ने बंगलादेश सीमांत पर कुछ मवेशियों के साथ तस्करों को जमा देख उन्हें रुकने को कहा। इसके बावजूद वे नहीं रुके और सीमांत की ओर बढ़ते रहे। इसी बीच जब बीएसएफ जवान उनके करीब आये तो तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। बीएसएफ जवानों पर ईंट और पत्थरों से लगातार हमले करते हुए तस्कर बंगलादेश सीमांत की ओर बढ़ते रहे। जब तस्करों ने बीएसएफ की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए पत्थरबाजी जारी रखी तो आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली से एक तस्कर रफीकुल शेख (42) की मौत हो गयी। बीएसएफ ने सीमांत से दो तस्करों को मवेशियों सहित पकड़ लिया। उनके पास से 13 गाय जब्त किये गये। पूछताछ के बाद पकड़े गये दोनों तस्करों और जब्त गाय को वैष्णवनगर थाने के सुपुर्द कर दिया गया। इस सिलसिले में बीएसएफ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी।