
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ठीक से पढ़ाई नहीं करने पर एक बच्चे को बिजली की तार से पीटने के आरोप में पुलिस ने ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है। घटना फूलबागान थानांतर्गत एस.के दा लेन की है। अभियुक्त का नाम रबीन सिंह है। रविवार को उसे अदालत में पेश करने पर जमानत पर रिहा कर दिया गया । जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्तम सिंह ने शिकायत दर्ज करायी कि बीते कुछ महीने से पड़ोस में रहनेवाला रबीन उसके बेटे को ट्यूशन पढ़ा रहा है। शनिवार को पढ़ाई के दौरान ध्यान नहीं देने पर रबीन सिंह ने उसके बेटे की बिजली की तार से पिटायी कर दी। पिटायी से उसका बेटा बुरी तरह घायल होकर बीमार पड़ गया। ऐसे में घायल बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।