
कोलकाताः स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल में ब्रुसेलोसिस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम शरबिंदू घोष (53) है। पूर्वी बर्दवान के भातार के बामुनिया गांव निवासी मृतक की शनिवार को उष्णकटिबंधीय में मौत हो गई। हालांकि, मृतक के मृत्यु प्रमाण पत्र में ब्रुसेलोसिस का उल्लेख नहीं है। आमवाती गठिया लिखा है। उल्लेखनीय मृतक शरबिन्दु घोष पेशे से पशुपालक था।