प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने लगा ली फाँसी

10 साल से था दोनों के बीच प्रेम संबंध
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : करीब 10 सालों के प्रेम संबंध के बाद प्रेमिका ने शादी करने से इनकार कर दिया तो इससे अपमानित होकर युवक ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी है। यह घटना हावड़ा के चटर्जीहाट थानांतर्गत चारा बागान के तांतीपाड़ा की है। मृतक का नाम प्रभात मकाल (33) है। पुलिस के अनुसार उन्हें रविवार की रात साढ़े 9 बजे सूचना मिली कि प्रभात नामक युवक ने फांसी लगा ली है। वह वाहन मैकेनिक का काम करता था। परिवार के लोगों ने बताया कि करीब 10 साल पहले प्रभात सॉल्टलेक के कॉल सेंटर में काम करता था। उसी समय कूचबिहार कॉलेज मोड़ की एक युवती से उसका संपर्क हुआ था। इसके बाद दोनों लगातार फोन पर एक-दूसरे से बातचीत करते थे। प्रभात के पिता ने यह भी बताया कि वह कई बार उस लड़की के साथ घूमने भी गया था। माँ नीलिमा मकाल ने बताया कि उन्होंने प्रभात के लिए लड़की देखनी शुरू की थी मगर प्रभात शादी से इनकार कर देता था। ऐसे में उसने उस युवती से शादी करने की बात कही तो उसने शादी करने से साफ मना कर दिया। प्रेमी द्वारा शादी करने से मना करने पर युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक को फंदे से लटकता देख परिजनों ने उसे उद्धार कर हावड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवती के कारण ही उसने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

300 माइल की दूरी के इर्द गिर्द भी नहीं रखता कुंतल जैसे नेताओं को – पार्थ

गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान बोले पार्थ जेल कर्मियों को बंगाल पुलिस के अधीन लाने की अपील की पूर्व मंत्री ने सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : आगे पढ़ें »

तापस साहा की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई : हाई कोर्ट

हिरासत में लेकर पूछताछ क्यों नहीं नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों लेने का आरोप राज्य सरकार से मांगा जवाब सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : तिहट्टा के विधायक तापस साहा आगे पढ़ें »

ऊपर