
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रवासी मजूदरों को कोरोना वायरस (कोविड 19) के वाहक के रूप में निरुपति किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ये मजदूर एक पूंजी है ना कि इसके लिए जिम्मेदार हैं। धनखड़ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘राज्य के प्रवासी मजूदर हमारे अपने हैं। आजीविका की तलाश में वे घर छोड़ने के लिए मजबूर हुए। उन्हें कोविड 19 का वाहक बताया गया। अनुचित, निराशाजनक, बहुत हृदयविदारक।’ उन्होंने कहा, ‘कोविड 19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों पर अमल करे, लेकिन मानवीयता बरते ममता सरकार।’ एक अन्य ट्वीट में राज्यपाल ने कहा, ‘हमें संकट की इस घड़ी में हमें अपनी बेटियों और बेटों के घर लौटने तथा उनके परिवार के पास पहुंचने की इच्छा की सराहना करनी चाहिए।’