
कोलकाता : कल यानी सोमवार को संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में अभिनंदन रैली होगी। इस रैली में कम से कम 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टार्गेट है। प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने बताया कि रैली कल दोपहर 12 बजे सुबोध मल्लिक स्क्वायर से शुरू होगी जो हिन्द सिनेमा और सेंट्रल एवेन्यू होते हुए श्यामबाजार तक जाएगी। रैली में सबसे पहली कतार में जे.पी. नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष, मुकुल राय व राहुल सिन्हा रहेंगे। दूसरी कतार में सभी सांसद व विधायक, तीसरी कतार में सेलिब्रिटी जगत के लोग, इसके बाद मतुआ समाज, जैन, पारसी, अल्पसंख्यक लोग रैली में रहेंगे। संजय सिंह ने कहा, ‘यह रैली भाजपा की नहीं बल्कि जनता की रैली है। नागरिकता कानून के समर्थन में लोग इस रैली में शामिल होंगे।’