तुष्टीकरण की नीति ​बिगाड़ रही है एकता का माहौल – केशरीनाथ

कोलकाता : शनिवार को पश्चिम बंगाल के विदाई राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने जाने से पहले मुख्यमंत्री ममता बन​​र्जी काे आड़े हाथों लेते हुए उनकी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के पास अपने निर्णय लागू करने की ताकत है, लेकिन उनकी तुष्टीकरण की नीति राज्य की सामाजिक एकता के माहौल को बिगाड़ रही है। उन्होंने सीएम को अपनी भावनाओं पर नजर रखने और संयम बरतने की सलाह भी दी। केशरीनाथ ​त्रिपाठी ने कहा कि ममता बनर्जी कुछ अवसरों पर काफी भावुक हो जाती हैं, इस पर उन्हें संयम बरतना चाहिए। राज्यपाल ने कहा, ‘ममता बनर्जी की तुष्टीकरण की नीति का विपरीत असर पड़ रहा है जिस कारण सामाजिक एकता खराब हो रही है। मुझे लगता है कि उन्हें प्रत्येक नागरिक को समान नजरिये से देखना चाहिए।’ पश्चिम बंगाल में किसी प्रकार का भेदभाव है या नहीं, पूछे जाने पर केशरीनाथ ने कहा कि भेदभाव ममता बनर्जी के बयानों में झलकता है। इस दौरान केशरीनाथ त्रिपाठी ने राज्य की कानून – व्यवस्था पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘कानून – व्यवस्था के हालातों में काफी ज्यादा सुधार की आवश्यकता है। मुझे नहीं पता कि लोग हिंसा को क्यों स्वीकार कर रहे हैं। इसका राजनीतिक, सांप्रदायिक कारण हो सकता है या फिर रोहिंग्या व बांग्लादेशियों का घुसपैठ या कोई और कारण भी हो सकता है।’ राष्ट्रपति शासन के बारे में पूछे जाने पर केशरीनाथ किसी तरह का सीधा जवाब देने से बचते रहे। उन्होंने कहा, ‘कुछ हालातों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है जो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों में दिये गये हैं। कानून – व्यवस्था राज्य का मामला होता है। इस कारण केवल कानून – व्यवस्था की अवनति ही राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए पर्याप्त नहीं होती।’ अगर ऐसे उदाहरण सामने आये जहां सरकार संविधान के अनुसार कार्य नहीं कर रही, ऐसे हालातों में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है। राज्य में चुनाव शांतिपूर्ण हुए या नहीं, पूछे जाने पर केशरीनाथ ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भूमिका की सराहना की लेकिन आरोप लगाया कि नीचे स्तर के पुलिस कर्मियों ने खुद को राजनीतिक पार्टियों से जोड़ने की कोशिश की जिस कारण चुनावी प्र​क्रिया से लाेगों का भरोसा कम हो गया।

Visited 123 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

अमिताभ बच्चन ने पोते की पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ के ट्रेलर रिलीज पर दी बधाई

मुंबई : अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'द आर्चीज' के साथ अभिनय पारी की शुरूआत कर रहे अपने नाती अगस्त्य नंदा को फिल्म की रिलीज के अवसर आगे पढ़ें »

इस महिला को हर 3 महीने पर आता है हार्ट अटैक, डॉक्टर भी हुए हैरान

मुंबई: कोरोना के बाद से देश में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी आई है। एक आकंड़े के मुताबिक साल 2022 में 32,457 लोगों की आगे पढ़ें »

ऊपर