
सन्मार्ग संवाददाता
सिलीगुड़ी : कूचबिहार से सिलीगुड़ी पहुंची बस से सीआईडी की टीम ने करोड़ों रुपये का ब्राउन शुगर बरामद किया। इस घटना में बस के चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बस को जब्त कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार सीआईडी की टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि कूचबिहार से सिलीगुड़ी आ रही एक बस में ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है।