कोलकाता : काॅलेज व विश्वविद्यालयों के छात्रों का स्पेशल वैक्सीनेशन शुरू

कोलकाता : पूजा के बाद उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी में राज्य सरकार जुट गयी है। इसी क्रम में 8 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय व कालेजों के छात्रों को वैक्सीन लगायी जाएगी। राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में स्पेशल ड्राइव चलाकर छात्रों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिले के कई कालेजों में कैंप के बाहर भारी संख्या में स्टूडेंट्स वैक्सीन लेने के लिए कतार में खड़े दिखे। कोलकाता के 27 कालेजों में केएमसी की तरफ से वैक्सीनेशन कैंप लगाया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर कोलकाता नगर निगम कालेजों के छात्रों के लिए कई कालेजों में कोविड वैक्सीन का कैंप लगाएगा। यह कैंप 8 अक्टूबर तक चलेंगे। कुछ विश्वविद्यालयों में भी कैंप लगेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एक कैंप में कम से कम 500 डोज देने की व्यवस्था की जायेगी। कलकत्ता विश्वविद्यालय की वीसी साेनाली चक्रवर्ती बंद्योपाध्याय ने बताया कि स्टूडेंट्स, प्रोफेसर, स्टाफ सभी का वैक्सीनेशन होगा। हमलोग राज्य सरकार को धन्यवाद देते हैं कि इसकी उन्होंने पहल की है। 

जानकारी के मुताबिक वैक्सीन के लिए छात्रों को अपना नाम दर्ज करने के लिए अपने कालेज से सम्पर्क करना होगा। नोडल अधिकारी से मिलना होगा। नोडल अधिकारी हर दिन कम से कम 100 छात्रों की सूची तैयार करेगा और निकटतम टीकाकरण अधिकारी को भेजेगा।

बता दें कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी जिला में निर्देश दिया गया है कि सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों को वैक्सीन लगे, इसे जल्द ही सुनिश्चित करना होगा। सीएम ममता बनर्जी ने पहले ही कहा है कि पूजा के बाद कोरोना की स्थिति ठीक रही तो शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं।

 

Visited 146 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Google ने लॉन्च किया Gemini AI, ChatGPT को देगी टक्कर

 नई दिल्ली:   दुनिया में AI बेस्ड चैटबॉट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर बड़ी टेक कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एआई टूल लॉन्च आगे पढ़ें »

झारखंड, ओडिशा में IT की छापेमारी, नोट गिनने के लिए बुलाए मशीन

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली थी, जिसमें भारी मात्रा आगे पढ़ें »

ऊपर