
कोलकाता : राज्य में एडिनो वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। संक्रमण के अधिकांश मामले जिलों में पाए जा रहे हैं। एडिनो वायरस की स्थिति को लेकर मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि महानगर के अस्पतालों में इलाजरत ज्यादातर मरीज जिलों के निवासी हैं। वहीं वायरस के कारण बच्चों की हो रही मौत को लेकर मेयर ने कहा कि अधिकांश बच्चों की मौत कोमोरबिडिटी के कारण हुई है।