
सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : कपड़ा आयरन के दौरान करंट लगने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गयी। घटना नदिया के शांतिपुर के बाईगाछी उस्तादपाड़ा में घटी है। मृतक का नाम अभिक मित्रा है। जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह ही शुक्रवार भी काम पर जाने से पहले पुलिसकर्मी अभिक मित्रा अपना कपड़ा आयरन कर रहा था । आरोप है कि कपड़ा आयरन करने के दौरान करंट की चपेट में आने से वह अचेत होकर गिर गया। उसे उद्धार कर शांतिपुर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।