
दक्षिण 24 परगना : नोदाखाली थाना क्षेत्र के बिरलापुर में अवैध देशी शराब की तस्करी के आरोप में पुलिस ने 1 युवक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम विभाष नस्कर (20) है। वह उलुबेड़िया का रहने वाला है। डायमंंड हार्बर पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पाकर नाेदाखाली थाने की पुलिस ने बिरलापुर के तीन फटक नदी तट पर अभियान चलाकर एक नाव से करीब 3600 लीटर अवैध देशी शराब जब्त किया। पुलिस के प्राथमिक जांच के अनुसार युवक उलुबेड़िया के शांखा भांगा इलाके से शराब को बिरलापुर में लाकर तस्करी के लिए आया था। इसी बीच पुलिस ने छामामारी अभियान चलाकर अभियुक्त को अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर घटना की जांच कर रही है।