
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले हफ्ते नदिया दौरे पर जाने वाली हैं। नवान्न सूत्रों की माने तो 8 नवंबर काे ममता नदिया जाएंगी, वहां उनकी प्रशासनिक बैठक करने का भी कार्यक्रम है। साथ ही कृष्णनगर और रानाघाट में दो कर्मी सभा करने की योजना है। सूत्रों ने बताया कि ममता का नदिया दौरा तीन दिनों का हो सकता है। 9 नवंबर को ममता कृष्णनगर में कर्मी सभा कर सकती हैं। उसके अगले दिन 10 नवंबर को रानाघाट के हबीबपुर में उनकी सभा होगी। सीएम की सभा को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां दुरुस्त की जा रही हैं। इस दौरान वहां नदिया का मशहूर रास मेला आयोजित होगा।