

आसनसोल : बीते 21 अक्टूबर को कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर स्थित लिथुरिया रोड इलाके में एक ज्वेलरी दुकान में घुसकर वहां से सोने-चांदी के गहनों की चोरी करने के मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए कुल्टी थाना पुलिस ने 2 महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाली महिला अभियुक्तों में जीनत परवीन तथा रूही परवीन शामिल हैं। उन्हें बुधवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्तों की जमानत अर्जी रद्दकर उन्हें अगली सुनवाई होने तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बताया जाता है कि बीते 21 अक्टूबर को कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर स्थित लिथुरिया रोड इलाके में एक ज्वेलरी दुकान में घुसकर वहां से सोने चांदी के कुछ गहनों की चोरी कर ली गई थी। वहीं उक्त घटना की पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी।