डीएसटीपीएस में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का उद्घाटन

शपथ पाठ करते डीएसटीपीएस के अधिकारी
शपथ पाठ करते डीएसटीपीएस के अधिकारी
Published on

अंडाल : अंडाल स्थित डीवीसी की इकाई डीएसटीपीएस के टेक्निकल बिल्डिंग में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। यह अवसर कार्य एवं सार्वजनिक जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक आचरण को प्रोत्साहित करने हेतु एक सप्ताह तक चलने वाले विविध जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत का प्रतीक था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डीवीसी कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार-मुक्त संगठन के निर्माण हेतु अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर कुमार व्यास, वरिष्ठ मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख, डीएसटीपीएस ने की, जिन्होंने अंग्रेजी में सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई, जबकि सुखदेव खां, वरिष्ठ महाप्रबंधक ने हिंदी में शपथ का संचालन किया। सभा को संबोधित करते हुए सुधीर कुमार व्यास ने दैनिक कार्यों में सतर्कता, ईमानदारी और पारदर्शिता के महत्व पर बल दिया। सतर्कता अधिकारी विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि सतर्कता सप्ताह का शुभारंभ “सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी” विषय पर एक सेमिनार से होगा, जिसमें इस्कोन दुर्गापुर के प्रेमानंद चैतन्य दास मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। सप्ताह भर जागरूकता मूलक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। समारोह में एसआर पांडा, महाप्रबंधक एवं श्रीकांन्थ गेडाला, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in