

आसनसोल/ बर्नपुर : भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल में भी मनाई गई। गौरतलब है कि इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, कारण सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में मौजूद लोगों को एकता की शपथ दिलाई। इसी क्रम मे आसनसोल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लिया गया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का मोर्चा संभाला और चित्रा मोड़ से लेकर भगत सिंह मोड़ तक सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता की दौड़ लगाई। मौके पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि आज के दिन पूरे देश के लोग सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाकर उन्हें याद कर रहे हैं, कारण सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा भी इस दिन को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रही है और सभी नेता व कार्यकर्ता एक स्थान पर एकत्रित होकर एकता के लिए दौड़ लगा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य, भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।