

अंडाल : लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत से ठीक पहले अंडाल के परासकोल कोलियरी छठ घाट निकट नवनिर्मित सूर्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को मंगल कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ। गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। परासकोल कोलियरी छठ पूजा कमेटी के प्रमुख सह बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान बीरबहादुर सिंह ने कहा कि परासकोल कोलियरी इलाके के वासियों के सहयोग से छठ घाट के निकट भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण किया गया है। आज कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ। बिहार के गया से आये पुरोहितों के समूह द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की रस्म की जा रही है। समारोह का विश्राम शनिवार को भंडारा के साथ होगा। छठ घाट की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। छठ महापर्व के उपलक्ष्य में 30 तारीख को भोजपुरी लोकगीत व भजन संध्या का आयोजन छठ पूजा कमेटी के तत्वावधान में किया जायेगा। गोलू राजा, बबिता सागर जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।