सोनपुर बाजारी क्षेत्र को मिला बेस्ट माइनिंग टेक्नोलॉजी अवार्ड

पुरस्कार ग्रहण करते ईसीएल के सीएमडी सतीश झा
पुरस्कार ग्रहण करते ईसीएल के सीएमडी सतीश झा
Published on

पांडवेश्वर : ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र को बेस्ट माइनिंग टेक्नोलॉजी अवार्ड से नवाजा गया है। एमजीएमआई और एसियन माइनिंग कांग्रेस द्वारा कोलकाता में आयोजित माइनिंग एंड मिनरल्स एक्सीलेंस अवार्ड -2025 समारोह के दौरान सोनपुर बाजारी क्षेत्र को यह अवार्ड प्रदान किया गया। ईसीएल के सीएमडी सतीश झा, सोनपुर बाजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन ने यह अवार्ड स्वीकार किया। यह प्रतिष्ठित अवार्ड ईसीएल की नवाचार, तकनीकी उत्कृष्टता और टिकाऊ खनन प्रथाओं के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवार्ड के मिलने से सोनपुर बाजारी क्षेत्र के अधिकारियों एवं कामगारों में उत्साह का माहौल व्याप्त है। सीएमडी सतीश झा ने इस उपलब्धि के लिए टीम सोनपुर बाजारी एरिया को बधाई दी। क्षेत्रीय महाप्रबंधक आनंद मोहन ने कहा कि सीएमडी सतीश झा के मार्गदर्शन में सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट उत्पादन के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हम नित्य नई तकनीकी को अडॉप्ट करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। कोयला उत्पादन, डिस्पैच एवं ओबी रिमूवल में अत्याधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है। बैटरी संचालित ट्रकों का उपयोग कोल ट्रांसपोर्टिंग में किया जा रहा है। ड्रोन से स्लॉप मॉनिटरिंग, पौधारोपण किया जा रहा है। यह अवार्ड टीम एफर्ट का सुपरिणाम है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in