

कुल्टी : कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत लच्छीपुर दिशा एवं चभका रेड लाइट इलाके में खुलेआम ड्रग्स की बिक्री होती है। इस अवैध धंधे में शामिल एक युवक को पकड़ने में कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस को एक बार पुनः सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर नियामतपुर पुलिस लच्छीपुर गेट समीप चभका रेड लाइट इलाके में घात लगाये बैठी थी। वहीं जैसे ही स्कूटी पर सवार एक युवक ड्रग्स लेकर चभका रेड लाइट पहुंचा, पुलिस ने उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम आफताब आलम है जो आसनसोल क्षेत्र के ईस्माइल इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने आफताब आलम के पास से ड्रग्स, वेट मशीन, मोबाइल एवं नकद तीन हजार रुपये बरामद किये। पुलिस ड्रग्स विक्रेता आफताब आलम को गिरफ्तार कर नियामतपुर फांड़ी लायी। फिलहाल पुलिस आफताब आलम से पूछताछ करने में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार आफताब आलम ने बताया कि ड्रग्स मुंबई मेल से लाया गया था। मुंबई के वाजिद से ड्रग्स को ट्रैन के पेंटरी कार के राकेश नामक युवक को दिया गया जिसके द्वारा उसने यहा उसे रिसीव किया। ज्ञातव्य हो कि कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फांड़ी अंतर्गत लच्छीपुर दिशा एवं चभका, दोनों रेड लाइट इलाके में प्रतिदिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की बिक्री होती है जिसमें चरस, गांजा एवं अफीम के अलावा कई नशीले ड्रग्स शामिल हैं। लच्छीपुर के आसपास कई स्कूल हैं। इन ड्रग्स विक्रेताओं के चंगुल में कई स्कूली छात्र भी आ गये हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस गलत धंधे पर रोक नही लगायी गयी तो ड्रग्स के चंगुल में काफी संख्या में स्थानीय युवा आ सकते हैं।