काजी नजरूल के ऑडियो एवं दस्तावेज किये गये डिजिटल

काजी नजरूल के ऑडियो एवं दस्तावेज किये गये डिजिटल

बीबी कॉलेज एवं केएनयू के संयुक्त प्रयास से हुआ संभव
Published on

आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय एवं बीबी कॉलेज, आसनसोल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में डिजिटल फाइल और उपकरण सौंपने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. उदयन बंद्योपाध्याय एवं बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बसु, केएनयू के रजिस्ट्रार, डीएन सहित कई अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ। बता दें कि यह कार्यक्रम ब्रिटिश लाइब्रेरी द्वारा प्रायोजित 'एंडेंजर्ड आर्काइव प्रोग्राम' प्रोजेक्ट 1611 और 1612 के प्रधान अन्वेषक डॉ. शांतनु बंद्योपाध्याय के मार्गदर्शन में सावधानीपूर्वक नियोजित और संचालित किया गया, जिन्होंने शुरुआत से अंत तक इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। काजी नजरूल के दस्तावेज एवं उनके द्वारा दिये गये भाषण, गीत व कविता के ऑडियो का भी डिजिटलाइजेशन किया गया है। इसका लाभ काजी नजरूल पर शोध करने वालों को काफी होगा। उनकी आवाज व उनसे संबंधित दस्तावेज एक क्लिक में कभी भी खुल पायेगा। इस संबंध में बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि यह एक विशेष कार्य करने से उन्हें काफी खुशी मिल रही है। उनकी टीम एवं केएनयू की टीम ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है। बीबी कॉलेज से ईएपी 1612 के सह-पीआई और परियोजना के अभिलेखीय भागीदार, राजर्षि दास कला संकाय के डीन डॉ. सजल भट्टाचार्य, केएनयू के रजिस्ट्रार डॉ. चंदन कोनार, डॉ. गौरव चौधरी, चुरुलिया पुस्तकालय के लाइब्रेरियन साथ ही, विभिन्न विश्वविद्यालय विभागों के सम्मानित प्रोफेसर, अधिकारी और दोनों परियोजनाओं से जुड़े व्यक्ति इस दौरान उपस्थित थे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in