व्यवसायी के फ्लैट में आग लगने से मची हलचल

आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी
व्यवसायी के फ्लैट में आग लगने से मची हलचल
Published on

बर्नपुर : देव दीपावली के मौके पर बर्नपुर के पुरानाहाट स्थित श्री राम टावर में व्यवसायी मुकेश अग्रवाल के फ्लैट में आग लगने से हलचल मच गई। फ्लैट में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा हीरापुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक एक धमाका हुआ, इसके बाद देखा गया कि फ्लैट की खिड़की से आग की लपट निकल रही है। इससे हलचल मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि देव दीपावली में दीपक जलाने से फ्लैट में आग लगी हो। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से आग लगी हो। खबर लिखे जाने तक दमकल की एक गाड़ी वहां पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in