

दुर्गापुर : दुर्गापुर निवासी जगमोहन प्रसाद गुप्ता और श्रावणी पॉल को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल की ओर से अंडर - 19 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। वर्तमान समय में दोनों खिलाड़ी अपने कार्य के तहत आउट ऑफ स्टेशन है। दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अधिवक्ता विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अंडर -19 क्रिकेट टीम में शामिल हुए दोनों खिलाड़ी साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। श्रावणी पॉल और जगमोहन प्रसाद गुप्ता मैदान में कड़ी मेहनत करते हैं। दुर्गापुर के लोगों को दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों पर गर्व है। दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा चेंबर हरसंभव सहयोग करने को भी तैयार है। दुर्गापुर को मेडिकल एवं एजुकेशन के बाद स्पोर्ट्स हब के नाम से भी जाना जाएगा। दुर्गापुर के खिलाड़ियों को खेलकूद में बढ़ावा देने हेतु हरसंभव सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंडर -19 क्रिकेट टीम में शामिल जगमोहन प्रसाद गुप्ता एवं श्रावणी पॉल को आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन के बदौलत इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिलेगा। दुर्गापुर चेंबर खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु निरंतर प्रयासरत है।