

अंडाल : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आयोजित विनोद मांकड़ टॉफी अंडर -19 का आगाज 9 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कोयलांचल के सचिन यादव और शिवम भारती बंगाल टीम की तरफ से अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। विनोद मांकड़ ट्रॉफी के लिए बंगाल अंडर -19 टीम में दोनों का चयन होने से कोयलांचल वासियों में हर्ष का माहौल है। दोनों हरिपुर क्रिकेट अकादमी के छात्र हैं। आसनसोल के बर्नपुर निवासी सचिन यादव बतौर आल राउंडर और अंडाल के बंकोला निवासी शिवम भारती मध्यम तेज गेंदबाज के रूप में बंगाल टीम में शामिल किये गए हैं। पुडुचेरी के सीएपी ग्राउंड - 4 में 9 अक्टूबर को चंद्रहास दास की कप्तानी बंगाल की टीम बिहार से अपना पहला मैच खेलेगी। सचिन और शिवम ने सन्मार्ग से कहा कि विनोद मांकड़ ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। दोनों ने हरिपुर क्रिकेट अकादमी के मुख्य एवं सहायक सभी कोच का आभार जताया।
सचिन, शिवम् - संक्षिप्त परिचय
सचिन यादव और शिवम भारती हरिपुर क्रिकेट अकादमी में बीते 4 वर्षों से क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं। दोनों बंगाल अंडर -16 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। सचिन यादव बंगाल -16 टीम की कप्तानी कर चुके हैं। दोनों खिलाड़ी बंगाल प्रीमियर लीग भी खेल चुके हैं। यदि दोनों के पारिवारिक बैकग्राउंड की बात करें तो सचिन के पिता दुग्ध व्यवसाय से जुड़े हैं जबकि शिवम के पिता टोटो ड्राइवर हैं। दोनों के परिवार को पूर्ण विश्वास है कि दोनों इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर कोयलांचल ही नहीं बल्कि बंगाल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने में सफल होंगे।
क्या कहते हैं कोच
हरिपुर क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच सुब्रत घोषाल ने सन्मार्ग से कहा कि कोयलांचल में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है। बस जरूरत है उनकी प्रतिभा को निखारने की। बीसीसीआई की विनोद मांकड़ ट्रॉफी के लिए बंगाल अंडर -19 टीम में सचिन और शिवम के चयन से उनके अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों एवं बच्चियों में उत्साह का माहौल है।