

आसनसोल : आसनसोल एसबी गोराई रोड बाई लेन स्थित पीएचई आरसीएफए डिवीजन-1 कार्यालय में टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों ने विभिन्न बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बता दें कि टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों द्वारा आसनसोल पीएचई कार्यालय के सामने इससे पहले भी कई बार प्रदर्शन किया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं प्रदर्शनकारियों ने दुर्गा पूजा के पहले भी प्रदर्शन कर बकाया भुगतान की मांग की थी और कहा था कि दुर्गा पूजा तक बकाया राशि नहीं मिलती है तो पूजा के बाद सभी ठेकेदार काम बंद कर पानी सप्लाई करना बंद कर देंगे। मौके पर ठेकेदारों ने बताया कि वे बहुत मुश्किल में हैं। जिला प्रशासन के आदेश पर उन्होंने टैंकरों से पानी की आपूर्ति की थी लेकिन अभी तक वह पैसा किसी भी टैंकर मलिक को नहीं मिला है। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत भी टैंकर मालिकों ने इस जिले के विभिन्न दूर-दराज के गांवों में टैंकर से पानी की आपूर्ति की थी, उसका भी पैसा भी अभी तक बाकी है। साथ ही पंचायत चुनाव 2024 एवं 2025 का वाटर टैंकर एवं जेजेएम 2024 एवं 2025 की भी राशि बकाया है और अब ऐसी नौबत आ चुकी है कि ठेकेदारों को अब आत्महत्या भी करनी पड़ेगी। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया की सरकार उनकी तकलीफ को समझे और उनका जो बकाया है, उन्हें दे दे। इस मौके पर असित मल्लिक, उद्धक दां, छोटन सील, पार्थ बनर्जी, बिद्युत कोनार, बबलू दास, प्रकाश मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।