छापेमारी कर पुलिस ने दो जगहों से किये 18 ताजा बम बरामद

घर में बम रखने के आरोप में अलग-अलग चार गिरफ्तार
प्लास्टेक का थैला जिससे बम मिला
प्लास्टेक का थैला जिससे बम मिला
Published on

मुर्शिदाबाद : घर में बम जमा करके रखने को के खिलाफ मुर्शिदाबाद जिला पुलिस ने आम जनता से बम की जानकारी पाने के लिए एक विशेष नंबर जारी किया है। इस बार, पुलिस ने उस नंबर पर फोन पर दी गई जानकारी के आधार पर कुल 18 ताजा सॉकेट बम बरामद किए। वहीं घर में अवैध रूप से बम जमा करके रखने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भगवानगोला एसडीपीओ बिमान हलदर ने कहा कि भगवानगोला और लालगोला पुलिस स्टेशनों से क्रमशः 10 और 8 ताजा सॉकेट बम बरामद किए गए हैं। वहीं अवैध रूप से बम जमा करने के आरोप में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बम निरोधक दस्ते की टीम ने मंगलवार को बमों को निष्क्रिय कर दिया। सोमवार शाम को, जिला पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त सूचना के आधार पर, भगवानगोला पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम ने भगवानगोला पुलिस स्टेशन के खोलारपुकुर पश्चिम हाजीपाड़ा में अहमद जमान के घर पर छापेमारी की। पुलिस ने घर में बम रखने के आरोप में दो भाई मतीन अली और आदिल हुसैन को गिरफ्तार किया है। वहीं देर रात, पुलिस ने लालगोला थाना अंतर्गत मानिकचक पंचायत के बौसमारी गांव में कृष्णा मंडल के घर पर छापा मारा और आठ नए सॉकेट बम बरामद किए। बम रखने के आरोप में विश्वजीत मंडल और प्रसेनजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बम घर के बगल में एक सूनसान जगह पर दो नायलॉन बैग में बम रखे गए थे। पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बम रखे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि उन्होंने बम किस उद्देश्य से रखे थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in