मसाला कारखाने में छापेमारी कर मिलावटी मसाला किया गया जब्त

जिला पुलिस की प्रवर्तन शाखा और खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी
जब्त मिलावटी मसाला
जब्त मिलावटी मसाला
Published on

मुर्शिदाबाद : सोमवार दोपहर जिला पुलिस की प्रवर्तन शाखा और खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से भगवानगोला थाना के नेताजी मोड़ स्थित एक मसाला कारखाने पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी मसाले और संबंधित सामान जब्त किये गये। हालांकि मिलावटी मसालों की जब्ती के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। खाद्य सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर सोमवार को नेताजी मोड़ स्थित मसाला कारखाने में छापेमारी की गई। वहीं भारी मात्रा में मिलावटी मसाले जब्त किए गए। कारखाने का मालिक आलमगीर शाह फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मसाला कारखाना भगवानगोला नेताजी मोड़ इलाके में लंबे समय से चल रहा है। हालांकि स्थानीय निवासियों को इस बात की विस्तार से जानकारी नहीं थी कि ग्राहकों के लिए मसाला पीसने की आड़ में कारखाने में मिलावटी मसाले बनाए जा रहे हैं। हालांकि, सोमवार दोपहर जिला प्रवर्तन शाखा और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई में इस मामले का पर्दाफाश हो गया। उस दिन फैक्ट्री से 113 किलो मिलावटी हल्दी पाउडर, 76 किलो मिलावटी धनिया पाउडर, 38 किलो जीरा पाउडर, 38 किलो मिर्च पाउडर, 22.5 किलो रंग और उससे जुड़ी सामग्री जब्त की गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in