बीएसएफ ने 55 लाख रुपये का अवैध सोना किया जब्त

तस्कर से बरामद सोना
तस्कर से बरामद सोना
Published on

मुर्शिदाबाद : गुप्त सूत्रों के आधार पर, भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर बोयराघाट सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 71वीं बटालियन ने सोना के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त मोटर साइकिल के पायदान में छिपाकर 55 लाख रुपये से अधिक मूल्य का अवैध सोना लेकर जा कर रहा था। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, 1 नवंबर की सुबह, मुर्शिदाबाद जिले के बोयराघाट सीमा पर बीएसएफ की 71वीं बटालियन को गोपनीय स्रोत से सूचना मिली कि भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पिरोजपुर गांव का एक व्यक्ति सीमा क्षेत्र के माध्यम से बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया अवैध सोना लेकर जाने वाला है। यह सूचना मिलने के बाद चौकी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया। वहीं रात लगभग 10:00 बजे बीएसएफ कर्मियों ने मोटर साइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को आते देख उसे रोका। इसके बाद उसकी तलाशी लेने पर सोना जब्त किया गया और आगे की कार्रवाई के लिए सीमा चौकी बोयराघाट ले जाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह व्यक्ति रघुनाथगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने यह भी बताया कि मोटर साइकिल उसे एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने दी थी, जिसे किसी और को देना था। उसे इस काम के लिए 2,000 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन काम पूरा करने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया। जब्त सोने का कुल वजन 461.290 ग्राम है, जिसका अनुमानित मूल्य 55,35,480 रुपये है। गिरफ्तार तस्कर को जब्त सोने और मोटर साइकिल के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने सोना तस्करी से संबंधित घटना की पुष्टि और जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल अपने मजबूत खुफिया नेटवर्क और सतर्क जवानों की बदौलत ऐसा कर पाया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in