टेट परीक्षा की दहशत के कारण प्राथमिक शिक्षक की हृदयघात से मौत

मृत शिक्षक गियासुद्दीन शेख का फाइल फोटो
मृत शिक्षक गियासुद्दीन शेख का फाइल फोटो
Published on

मुर्शिदाबाद : टेट परीक्षा की दहशत के कारण एक प्राथमिक शिक्षक की हृदयघात से मौत हो गई। मृतक की पहचान गियासुद्दीन शेख (40) के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह घर पर ही उनकी मौत हो गई। गियासुद्दीन शेख बीरभूम जिले के नलहाटी थाने के बादखाला इलाका निवासी थे। उन्होंने 2010 में मुर्शिदाबाद जिले के नबग्राम थाना क्षेत्र के दक्षिण चक्र बरकतपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में ज्वाइन किया था। इस बीच, 1 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 30 सितंबर, 2030 तक नौकरी करने वाले सभी प्राथमिक शिक्षकों को फिर से टेट की परीक्षा देनी होगी और इसमें पास होने पर ही उनकी नौकरी मान्य होगी। कथित तौर पर, बरकतपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गियासुद्दीन इस खबर को सुनने के बाद से घबरा गये। उनके एक सहकर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि पिछले शुक्रवार को उन्होंने उससे कहा था कि अगर उन्हें नए तरीके से टेट देना पड़ा तो बड़ी मुश्किल होगी। पता नहीं वे पास कर पायेंगे या नहीं। उनके रिश्तेदार और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक इनामुल हक ने कहा कि गयासुद्दीन के माता - पिता बूढ़े हो गये हैं, एक पत्नी और दो बच्चे हैं। सुप्रीम कोर्ट का आदेश सुनने के बाद वे अवसाद से ग्रस्त हो गये थे। अदालत का आदेश आने के बाद से ही वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। उनकी असामयिक मृत्यु के संबंध में संबंधित विभाग में मुआवजे का दावा दायर किया जायेगा। मृतक की पत्नी गोलनेहार बीबी अपने पति की मौत के सदमे से कुछ कह नहीं पा रही है। हालांकि, मृतक की मां हबीबा बीबी ने कहा कि उसके बेटे ने पढ़ाई की और नौकरी पाई। वे लोग उसकी मौत के लिए न्याय चाहते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in