

आसनसोल : देशभर में लोक आस्था का महापर्व छठ का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं आसनसोल नगर निगम के वार्ड 43 स्थित भगत पाड़ा तालाब में श्रीश्री छठ पूजा भगत पाड़ा सेवा समिति द्वारा वर्षों से पूजा हो रही है, साथ ही इस बार छठ पूजा के दौरान दो बड़े कार्यों का उद्घाटन करने का घोषणा की गई। मौके पर वार्ड पार्षद आमना खातून ने बताया कि छठ पूजा के दौरान घोषणा की गई कि छठ घाट पर मिनी मास्ट लाइट लगायी जायेगी एवं अगले वर्ष छठपूजा में छठव्रती के लिए छठ घाट बनकर तैयार रहेगा। वहीं छठ पूजा के दौरान हजारों की संख्या में संध्या अर्घ्य देकर सूर्य उपासना और छठी मईया की पूजा की गई। इस मौके पर अमरान आलम (मानी), पूर्व पार्षद खलील खान, समाजसेवी सोरेन जालान, नरेश भगत, बबलू भगत, भाष्कर मित्रा, सूरज भगत, शंभू गुप्ता, डॉ. जिशान इलाही सहित अन्य संख्या में लोग उपस्थति थे।