गर्भ में जुड़वां बच्चों की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में किया प्रदर्शन

चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाया
धरना देने वालों को समझाते पुलिस अधिकारी
धरना देने वालों को समझाते पुलिस अधिकारी
Published on

बांकुड़ा : बड़जोड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक प्रसूता के गर्भ में जुड़वां बच्चों की मौत से परिजनों ने सोमवार शाम प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से यह घटना हुई है। वहीं प्रसूता के परिजनों के आंदोलन को भाजपा समर्थकों ने समर्थन करते हुए उक्त अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। भाजपा नेता गोविंद घोष ने कहा कि वर्षा नायक नामक एक महिला प्रसव के लिए बीते शनिवार को अस्पताल में भर्ती हुई थी। वहीं रविवार शाम डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहने की बात कहकर अस्पताल से छुट्टी दे दी। सोमवार अलसुबह तबियत बिगड़ने पर महिला को फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रसव के दौरान दोनों नवजातों ने मृत जन्म लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन सह विधायक अलोक मुखर्जी ने इस अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को चरमरा दिया है। अस्पताल में परिसेवा ठीक नहीं की गयी तो जोरदार आंदोलन होगा। वहीं अलोक मुखर्जी ने भाजपा के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि वह समिति के चेयरमैन हैं, कोई डॉक्टर नहीं। भाजपा सिर्फ तृणमूल को बदनाम करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है। घटना की जांच होगी। यदि किसी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in