सन्मार्ग अपराजिता के 12वें संस्करण का सफल आयोजन | Sanmarg

सन्मार्ग अपराजिता के 12वें संस्करण का सफल आयोजन

कोलकाता : पूर्वी भारत में नारी सशक्तीकरण के सबसे बड़े सम्मान समारोह धूत ग्रुप प्रेजेंट्स सन्मार्ग अपराजिता पावर्ड बाय बीएमडी एवं बंगाल एनर्जी और को-पावर्ड बाय तिरंगा अगरबत्ती का 12वां संस्करण शनिवार 9 सितंबर को जेडब्ल्यू मैरियट कोलकाता में संपन्न हुआ। इस वर्ष स्पेशल जूरी अवार्ड में अपराजिता लाइफटाइम अचीवमेंट जूरी अवार्ड की विजेता रहीं मार्शल आर्ट कलारीपट्टू की विश्व की सबसे सीनियर एक्सपर्ट मीनाक्षी अम्मा। अपराजिता ‘यू इंस्पायर – साइंस’ जूरी अवार्ड की विजेता रहीं मिसाइल वूमेन ऑफ इंडिया डॉ. टेसी थॉमस। अपराजिता ‘यू इंस्पायर – करेज’ जूरी अवार्ड की विजेता रहीं आईएएस ईरा सिंघल। अपराजिता ‘यू इंस्पायर – नेचर्स वॉरियर’ जूरी अवार्ड की विजेता रहीं विश्व की एकमात्र महिला महावत पार्बती बरूआ। यू इंस्पायर कल्चरल लेगेसी जूरी अवार्ड की विजेता रहीं मरुभूमि का सुर – किरण खेरूका। इस बार अपराजिता नॉमिनीज देश के कई शहरों से रहीं, जिनमें दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता प्रमुख हैं।

होम एंड लाइफस्टाइल कैटेगरी में विजेता रहीं मुद्रिका की पार्टनर्स विनीता एवं वैदेही केडिया। एस्थेटिक्स कैटेगरी में विनर रहीं ऑली एक्टिव आयुर्वेद की ऐश्वर्या बिस्वास। मैनेजमेंट प्रोफेशनल कैटेगरी में विनर रहीं बंगाल एयरोट्रोपोलिस प्रोजेक्ट लि. की प्रेसिडेंट एवं चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अंजु मडेका। पॉपुलर कैटेगरीज में विजुअल आर्ट्स कैटेगरी में स्टूडियो श्वेता एलएलपी की फाउंडर श्वेता मानसिंगका (दिल्ली) विजेता रहीं। होलिस्टिक वेलनेस कैटेगरी में विजेता रहीं पृथ्वी टेम्पल ऑफ इनर जर्नी की फाउंडर अर्चना लखोटिया। कम्युनिटी सर्विस कैटेगरी में विजेता रही समाजसेवी संस्था निष्ठा।

मीनाक्षी अम्मा को सम्मानित करते धूत ग्रुप के चेयरमैन पवन धूत, डायरेक्टर पीयूष धूत एवं पुष्पा धूत।

किरण खेरूका को सम्मानित करते बंगाल एनर्जी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ओम जालान, डायरेक्टर सुमन जालान एवं हिमांशु जालान।

ईरा सिंघल को सम्मानित करते बीएमडी ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर कमल दुगड़, तुलसी दुगड़, सुरेंद्र दुगड़ एवं मधु दुगड़ तथा श्रेयांस एवं दीक्षा दुगड़।

पार्बती बरूआ को सम्मानित करते सन्मार्ग ग्रुप के चेयरमैन विवेक गुप्त, सन्मार्ग की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर एवं फाउंडर गार्जियन अपराजिता – रुचिका गुप्त तथा तिरंगा अगरबत्ती के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र शर्मा।

डॉ. टेसी थॉमस को सम्मानित करते कम्फर्ट लेडी के डायरेक्टर मनोज कुमार गुप्ता एवं श्रुति गुप्ता, ऑस्टिन प्लाईवुड के डायरेक्टर निशांत अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल।

Visited 217 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर