भारत में कौन सी सिटी किस नदी के किनारे स्थित है ?

Rohit Singh

भारत में 400 से अधिक नदियाॅ हैं। आज ‌हम आपको कुछ प्रमुख शहरों और उन नदियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास वे स्थित हैं।

विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश का एक खूबसूरत शहर कृष्णा नदी के पास स्थित है।

ओडिशा में कटक महानदी के पास स्थित है।

सूरत तापी नदी के पास स्थित है।

गुजरात में अहमदाबाद साबरमती नदी के पास स्थित है।

श्रीनगर झेलम नदी के पास स्थित है।

दिल्ली मथुरा, पोंटासाहिब, और इटावा यमुना नदी के पास स्थित है।

हरिद्वार,पटना,कानपुर,वाराणसी

गंगा नदी के पास स्थित हैं।

कोलकाता हुगली नदी के पास स्थित है।