कोलकाता के इस Coffee House से नेताजी का क्या था रिश्ता ?
Rohit Singh
Indian Coffee House की स्थापना वर्ष 1876 में हुई थी। उस वक्त इसे 'Albert Hall' के नाम से जाना जाता था।
आज इसे Indian Coffee House या College Street Coffee House के नाम से जाना जाता है।
उस वक्त इसका नाम 'Albert Hall' Queen Victoria के पति King Albert के नाम पर रखा गया था।
वर्ष 1883 में भारत सभा का पहला National Conference इसी Indian Coffee House में आयोजित किया गया था।
इस Coffee House में नेताजी अकसर आया करते थे और meetings किया करते थे। वह सभी meetings उस वक्त देश के हालातों को लेकर हुआ करती थी।
यह भी कहा जाता है कि रवीन्द्रनाथ टैगोर की सलाह पर यहीं बैठकर नेताजी ने Quit India Movement के संबंध में कई योजनाएं बनाईं। बाद में जाकर उन्होंने उन योजनाओं का उपयोग भी किया।
यह जगह इतिहास को अपने अंदर रखे हुए है। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की कई बैठके इसे Indian Coffee House में हुई है।