राजस्‍थान ने देश को क्या दिया है ?

Rohit Singh

राजस्‍थान भारत के कुल क्षेत्रफल का 10% है।

यह भारत में ZINC के उत्पादन में 100% और COPPER में 41% योगदान देता है।

यह भारत में बाजरे के उत्पादन में 85% और रागी में 36% का योगदान देता है।

यह भारत में सीमेंट के उत्पादन में 20% योगदान देता है।

भारत में उत्पादित 50% पॉलिस्टर कपड़ा राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में निर्मित होता है।

भारत में 90% संगमरमर टाइल्स का उत्पादन राजस्थान में होता है। कोलकाता में Victoria Memorial और आगरा में Taj Mahal इन्हीं टाइलों से बने हैं।

भारत में उपयोग होने वाली सौर ऊर्जा का 25% उत्पादन राजस्थान में होता है।

भारत में इस्तेमाल होने वाली 90% मेहंदी का उत्पादन राजस्थान में होता है।

ओलंपिक में पहला व्यक्तिगत रजत पदक राजस्थान के Rajyavardhan Singh Rathore ने जीता था।

महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान जैसे योद्धा राजस्थान से थे।

Blue city, Pink City, Golden City and City of Lakes सभी राजस्‍थान में हैं।