भारत में कुल 65 करोड़ लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गंगा पर निर्भर हैं।.कनाडा वेस्टर्न यूनिवर्सिटी ने गंगा की शुद्धता के बारे में तथ्य बताते हुए एक शोध प्रकाशित किया है।.रिपोर्ट में कहा गया है कि गंगा में Bacteriophage नाम का एक वायरस होता है जो Chlorea जैसे हानिकारक वायरस को 3 घंटे से भी कम समय में मार देता है।.रिपोर्ट में कहा गया है कि गंगा में Bacteriophage जैसे 1100 से ज्यादा वायरस मौजूद हैं।.दूसरी ओर, यमुना और नर्मदा में बैक्टीरियोफेज जैसे 200 वायरस मौजूद होते हैं।.गंगा में Self-Purifaction के गुण हैं।.लेकिन जिस गति से हम इसे प्रदूषित कर रहे हैं, उससे चिंताजनक स्थिति पैदा हो रही है।