Narendra Kumar Singh
विराट कोहली ने अपने पुराने अंदाज में खेला लेकिन इस बार फर्क था कि वह शुरू से ही बेहद आक्रामक थे, मानों किसी को जवाब दे रहे हैं।
विराट कोहली ने शानदार 135 रन बनाये और सेंचुरी बनाते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब कोहली के नाम 52 वनडे सेंचुरी हैं।
विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब तक वह अंतरराष्ट्रीय मैचों में 70 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीते चुके हैं।
विराट कोहली ने जैसे ही सेंचुरी बनायी, वैसे ही रांची स्टेडिमय में लोगों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार सेंचुरी बनायी।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी आज क्रिकेट इतिहास में प्रसिद्ध हो चुकी है। दोनों ने मिलकर भारत के लिए कई मैच जिताये हैं।
विराट कोहली के शतक देखकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी और पूर्व क्रिकेटर खुश हुएं। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन ने कहा कि कोहली में अब भी जज्बा है और वह तरोजाता हैं।