रूस के मस्कुलर बाबा जो अपने मस्कुलर शरीर से सबका ध्यान अपनी तरफ खीच रहे हैं। . IIT वाले बाबा अभय सिंह जो IIT की पढ़ाई करने के बाद भक्ति मार्ग पर चल दिए। .कांटे वाले बाबा जो कांटो पर लेटकर करते हैं ध्यान। .रुद्राक्ष बाबा जो अपने शरीर पर 11,000 रुद्राक्षों से बनी 108 रुद्राक्ष की माला पहनते हैं। .चिमटा वाले बाबा जो 9 सालों से अपना हाथ ऊपर उठाकर तपस्या कर रहे हैं। .अनाज वाले बाबा जिन्होंने अपने सिर पर गेंहू, बाजरा, चना और मटर की फसल उगा रखी है।.छोटू बाबा जिन्होंने 32 सालों से स्नान नहीं किया है। .एम्बेसडर बाबा जो 35 सालों से अपनी 1972 की एम्बेसडर से यात्रा करते आ रहे हैं। .चाय वाले बाबा जिन्होंने मौन व्रत लिया हुआ है और केवल चाय पीकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। .गोल्डन बाबा जो 4 किलो सोना पहनकर चलते हैं। जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये हैं।