रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने 'आजाद' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।.इस फिल्म का गाना 'उई अम्मा' सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।.इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान राशा ने खुलासा किया कि उन्हें एक एक्टर पर बहुत बड़ा क्रश है।.राशा से पूछा गया कि वह कौन सा सेलिब्रिटी है ? .इस सवाल का जवाब राशा ने कुछ ऐसा दिया कि कियारा आडवाणी को जलन जरूर हो सकती है।.राशा ने इस सवाल का जबाव देते हुए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लिया।