Badrinath Shaw
Sanchar Sathi App को लेकर प्रियंका गाँधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'यह एक ‘जासूसी ऐप’ है तथा सरकार देश को तानाशाही में बदलने का प्रयास कर रही है।'
वहीं सरकार का कहना है कि डुप्लिकेट IMEI नंबर साइबर अपराधों को बढ़ावा देते हैं, जैसे स्कैम और नेटवर्क दुरुपयोग। यह कदम टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी रूल्स 2024 के तहत लिया गया है, जो नागरिकों को जाली डिवाइस खरीदने से बचाएगा।
जानिए संचार साथी app से जुड़ी प्रमुख बातें
IMEI नंबर के जरिए सभी नेटवर्क पर फोन को अवरुद्ध किया जा सकता है। इससे पुलिस ट्रेसिंग आसान होती है। अब तक 37 लाख से अधिक चोरी फोन ब्लॉक हो चुके हैं, जिसमें अक्टूबर में 50,000 शामिल हैं।
संदिग्ध कॉल, एसएमएस या व्हाट्सएप मैसेज की रिपोर्टिंग सीधे अधिकारियों को होगी।
अपने नाम पर रजिस्टर्ड सभी नंबर चेक करें और अनधिकृत कनेक्शन रिपोर्ट करें। 3 करोड़ से अधिक फर्जी कनेक्शन बंद हो चुके हैं।
फोन की प्रामाणिकता सत्यापित करें, नकली IMEI से बचें।