कश्मीर की वादियों में दौड़ी वंदे भारत, देखें नजारे

Rohit Singh

यह अत्याधुनिक ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच चलेगी।

यह ट्रेन बर्फबारी और माइनस 20 डिग्री तापमान में भी आराम से दौड़ेगी।

दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल 'चिनाब ब्रिज' से होकर गुजरेगी यह ट्रेन।

कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए ट्रेन के वॉशरूम में भी लगाए गए हैं हीटर।

ट्रेन में बायो - वैक्यूम टॉयलेट्स हैं। इनमें पानी का यूज कम होता है।

इसमें एसी चेयर कार के टिकट का किराया 1,500-1,600 रुपये हो सकता है।

एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए किराया 2,200-2,500 रुपये के बीच हो सकता है।