Badrinath Shaw
बुधवार तड़के सुबह करीब 3 बजे स्क्रैप गोदाम में अचानक भयावह आग लग गई। आग की लपटें इतनी ऊंची और तेज थीं कि दूर से ही आसमान लाल हो गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय निवासियों और गोदाम में मौजूद कर्मचारियों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की।
दमकल विभाग की आठ फायर टेंडर गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।