सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अब मानसून धीरे-धीरे विदा लेने को तैयार है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में राज्य से पूरी तरह मानसून की वापसी हो जाएगी। इसके साथ ही राज्य में शुष्क मौसम की शुरुआत होगी और धीरे-धीरे सर्दी का एहसास बढ़ेगा।विशेष रूप से दक्षिण बंगाल में मंगलवार से बारिश की कोई संभावना नहीं है। कोलकाता समेत आसपास के जिलों जैसे उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान और नादिया में अब मौसम साफ रहने की संभावना है। रविवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह साफ संकेत है कि अब गर्मी में थोड़ी नरमी आने लगी है और सर्दी धीरे-धीरे कदम रख रही है।
हालांकि, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवातीय प्रणाली सक्रिय है, लेकिन मौसम विभाग ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इसका असर बंगाल पर पड़ेगा या नहीं। यदि असर हुआ तो सीमित क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर बंगाल की बात करें तो वहां दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी जिलों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा अलीपुरद्वार और कूचबिहार में एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। इन जिलों में फिलहाल मौसम में बदलाव की संभावना कम है और वर्षा की गतिविधियाँ जारी रह सकती हैं। कुल मिलाकर, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अब शुष्क और अपेक्षाकृत ठंडा मौसम शुरू होने वाला है। मौसम में यह बदलाव त्योहारी सीजन के साथ राहत भरा माना जा रहा है।