केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल व्यापार संघ परिसंघ (CWBTA) की ओर से कोलकाता में “विजया दीपावली प्रीति सम्मेलन” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर के व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, उद्योग जगत के सदस्य और संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील सिंघी (अध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार) तथा सीडब्ल्यूबीटीए अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के निर्वाचित सदस्य सुशील पोद्दार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ महासचिव जे.एल. बर्दिया, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन गंगवाल, सलाहकार एन.के. कपाड़िया, संरक्षक वी.के. भंडारी, संयोजक प्रदीप खेतान एवं कमल चांदगोठिया, उपाध्यक्ष प्रदीप लुहारीवाला एवं सी.के. वरदराजन सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
स्वदेशी उद्योग को प्रोत्साहन देना उद्देश्य
दीप प्रज्वलन के बाद मंच से सुशील पोद्दार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि — सीडब्ल्यूबीटीए के साथ पश्चिम बंगाल की सौ से अधिक संस्थाएं और लाखों व्यापारी जुड़े हैं। हमारा उद्देश्य व्यापारिक विकास के साथ उपभोक्ता तक जीएसटी लाभ पहुंचाना और स्वदेशी उद्योग को प्रोत्साहन देना है। उन्होंने बताया कि संगठन ने हाल में जीएसटी राहत को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया है।
व्यापारी, उपभोक्ता और उद्योग को मिला लाभ
मुख्य अतिथि सुनील सिंघी ने अपने संबोधन में कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी सुधारों से व्यापारी, उपभोक्ता और उद्योग — तीनों को लाभ मिला है। देशभर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ इसी भावना का प्रतीक है। स्वदेशी मेला और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर हम आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में उद्योग के विकास की असीम संभावनाएं हैं। जब यहां इंडस्ट्री और उत्पादन बढ़ेगा, तभी रोजगार और खुशहाली दोनों आएंगे। हर व्यापारी को स्वदेशी भावना से जुड़ना होगा- यही आत्मनिर्भर भारत का मार्ग है।
भक्ति और उत्सव का अद्भुत संगम
कार्यक्रम के सांस्कृतिक खंड में पेशेवर नृत्य मंडली ने गणेश वंदना और दुर्गा सप्तशती प्रस्तुति के माध्यम से भक्ति और उत्सव का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में अध्यक्ष सुशील पोद्दार ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संगठन की आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही “व्यापार विकास सम्मेलन” आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य बंगाल के व्यापारी समुदाय को नई दिशा देना है।