राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की  
टॉप न्यूज़

'यूपी-बंगाल संस्कृति पथ' की पहल

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान, राजभवन, कोलकाता और उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों की संयुक्त पहल पर प्रस्तावित 'यूपी-बंगाल संस्कृति पथ' के उद्घाटन पर चर्चा की गयी। राजभवन कोलकाता के एक अधिकारी के मुताबिक इस पहल का उद्देश्य दोनों राज्यों के कलाकारों के सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। कला, संस्कृति, खेल और विरासत के माध्यम से नयी पीढ़ी को प्रोत्साहित करना है। अधिकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच सांस्कृतिक एकता और सौहार्द को बढ़ाना है। राज्यपाल के वरिष्ठ ओएसडी संदीप राजपूत को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ऐसी संभावना है कि जल्द ही राजभवन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम हो सकता है।

SCROLL FOR NEXT