भैया दूज की मिठास से रंगी मिठाई की दुकान 
टॉप न्यूज़

आज भैया दूज, कुछ इस तरह की मिठाइयों की है डिमांड....

काजू बर्फी और संदेश का क्रेज दुकानों में लंबी कतारें डिमांड ने बढ़ायी मिठाई दुकानों की रौनक

मुनमनु, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता :  हिंदू समाज में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व भैया दूज इस वर्ष भी देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस खास दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना करते हुए उन्हें तिलक लगाती हैं और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराती हैं। त्योहार की पवित्र परंपरा को निभाने के लिए बुधवार की शाम से ही बाजारों में भारी चहल-पहल देखने को मिली। खासतौर पर मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ अधिक रही। लोग काजू बर्फी, संदेश, गुलाब जामुन जैसी मिठाइयों की खरीदारी में लगे रहे। महंगाई के बावजूद इस पर्व का उत्साह कम नहीं हुआ और बाजारों में खुशियों का माहौल बना रहा। भैया दूज का यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और पारिवारिक एकता का प्रतीक बनकर हर दिल को छू गया।

भैया दूज पर मिठाइयों की खरीदारी में जुटे लोग

मिठाई दुकानों पर 'काजू बर्फी' और संदेश का क्रेज

भैया दूज के उत्सव को ध्यान में रखते हुए मिठाई दुकानदारों ने खास तैयारी की है। उनके अनुसार, इस त्योहार पर ग्राहकों की सबसे ज्यादा पसंद काजू बर्फी और संदेश रही। इसके अलावा काजू कतली, गुलाब जामुन, बेसन के लड्डू और रसगुल्ला जैसी पारंपरिक मिठाइयों की भी अच्छी मांग देखी गई। खास बात यह है कि जिन मिठाइयों पर 'भैया दूज' लिखकर खास सजावट की गई है, उनकी मांग सबसे अधिक रही। दुकानदारों ने बताया कि त्योहार की खुशी और रिश्तों की मिठास को मिठाइयों के माध्यम से और भी खास बनाया जाता है, इसलिए लोग इन विशेष मिठाइयों को खरीदने में उत्सुक रहते हैं। इस साल भी मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ और उत्साह देखने को मिला।

भैया दूज की मिठास से सजी रंग-बिरंगी मिठाईयों से भरी थाली

त्योहार में महंगाई नहीं बनी बाधा

बढ़ती महंगाई के बावजूद भैया दूज के त्योहार में मिठाई और उपहारों की खरीददारी में कोई कमी नहीं आई। बाजारों में भारी भीड़ जुटी रही, जिससे त्योहार के उल्लास और खुशियों का माहौल बना रहा। लोग महंगाई की परवाह किए बिना अपने भाई-बहनों के लिए खास मिठाइयां और उपहार लेकर उनकी खुशियों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। यह साफ दिखाता है कि त्योहार की खुशी में महंगाई बाधक नहीं बन सकी।

SCROLL FOR NEXT