सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर मे चुनाव और मतदाता तालिका से सम्बंधित काम करने वाले 7 बीएलओ के टीएमसी के एक विजया सम्मेलन में मौजूद रहने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। टीएमसी के विजया सम्मेलन में बीएलओ की मौजूदगी का भाजपा ने पुरजोर प्रतिवाद किया है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को खड़गपुर एसडीओ कार्यालय के सामने जोरदार विक्षोभ प्रदर्शन भी किया। मालूम हो कि खड़गपुर के वार्ड 17 में स्थित हितकारिणी स्कूल में टीएमसी की महिला पार्षद नमिता चौधरी द्वारा बुधवार की शाम को विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें 7 बीएलओ भी शामिल हुए थे। पार्षद के पति और जिला टीएमसी के वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी ने भाषण देते हुए इस विजया सम्मेलन में मौजूद बीएलओ का परिचय भी स्थानीय लोगों से कराया। जिसे लेकर भाजपा भड़क गयी और इसे चुनावी नियमों के खिलाफ बताया। इस मुद्दे को लेकर भाजपा के स्थानीय नेता और कर्मियों ने शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय के सामने जोरदार विक्षोभ प्रदर्शन किया और टीएमसी के विजया सम्मेलन में मौजूद रहने वाले सभी बीएलओ को तुरंत पद से हटाने की मांग उठायी। खड़गपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्षद अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि एसआईआर का काम करने वाले बीएलओ को राजनीति से दूर रहने का निर्देश दिया गया है, लेकिन वार्ड 17 में कुछ बीएलओ ने टीएमसी के विजया सम्मेलन में शामिल होकर नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए टीएमसी के विजया सम्मेलन में मौजूद रहने वाले सभी बीएलओ को निलंबित कर पद से हटाने की मांग भाजपा ने उठायी है। इधर टीएमसी नेता देवाशीष चौधरी ने कहा कि स्थानीय नागरिक होने के कारण बीएलओ को विजया सम्मेलन में बुलाकर लोगों से परिचय कराया गया था। ताकि एसआईआर के दौरान स्थानीय वोटरों को कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, लेकिन भाजपा इसे लेकर एक व्यर्थ राजनीतिक विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है। इधर टीएमसी विधायक सुजय हाजरा और खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने कहा कि बीएलओ को किसी भी राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए।